आरिफ नियाज़ी
झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल विकास को लेकर कितना गंभीर हैं इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब वो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के प्रयास में जुट गए हैं आज भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने ज़िले के मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार और ज़िले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर शंभु कुमार झा ने सरकारी अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया था। इस दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि आज उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी और सीएमओ से कहा कि मल्टी स्टोरी बनाकर इसी बिल्डिंग में सीएचसी का निर्माण कराएं ताकि क्षेत्र के हज़ारों लोगों को दूसरे शहरों में ना जाना पड़े और गरीब लोगों को यहीं उपचार मिल सके इसके लिए प्रयास होने चाहिए।

देशराज कर्णवाल ने नगर पंचायत पर आरोप लगाया कि सीएचसी बनाने की घोषणा मूख्यमंत्री ने की थी लेकिन नगर पंचायत सीएचसी,मिनी स्टेडियम,और बस स्टैंड के लिए कोई जगह आज तक नहीं दे पाई है जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। देशराज कर्णवाल ने आरोप लगाया कि अगर नगर पंचायत जगह दे देती तो सीएचसी की बिल्डिंग अब तक कभी की बन गई होती लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि की कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये गांव और क्षेत्र अति पिछडे और अनुसूचित जाति के लोगों का है जहां पर विकास की काफी ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि झबरेड़ा क्षेत्र में सीएचसी बनने से गरीब को उपचार मिल सकेगा इसके लिए उन्होंने प्रशासन और सरकार से भी कह दिया है की सीएचसी का निर्माण होना बेहद ज़रूरी है।
भाजपा विधायक ने कहा कि झबरेड़ा के निजी हॉस्पिटल में गरीब और निर्धन लोगों को उपचार कराना काफी महंगा साबित हो सकता है जिस तरह आए दिन कस्बे निजी अस्पताल खुल रहे हैं उसमें उपचार कराना आम आदमी के बस की बात नही है इसलिए उनका प्रयास है कि सीएचसी जल्द से जल्द बने ताकि हज़ारों लोगों को यहां पर उपचार मिल सके।उन्होंने कहा कि झबरेड़ा क्षेत्र अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है जहां पर सीएचसी का होना बेहद ज़रूरी है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पीएचसी की बिल्डिंग को सीएचसी में कर सकते हैं। फिलहाल लगभग 1400 वर्ग फीट से अधिक भूमि है जिसका सर्वे किया जा रहा है जो भी नियमानुसार होगा उंसके चलते ही आगे कार्य किया जाएगा। अभी फिलहाल इस भूमि का सर्वे किया जा रहा है जल्द ही ये कार्य पूरा हो जाएगा पूरे प्रयास रहेंगे की जल्द से जल्द सीएचसी बनकर तैयार हो और क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके।
इस मौके पर सीएमओ शंभु कुमार झा ने भी अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस मौके ऋषिकेश से पेयजल अभियंता अनूप भंडारी, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अभिमन्यु ठाकुर,सैनी समाज के जिला अध्यक्ष इंजीनियर कर्ण सिंह सैनी ,अनिल,जितेंद कुमार,संजय पाल,शिव कुमार आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला