आरिफ नियाज़ी
नशा कारोबारियों और नशा करने वालों की अब खैर नहीं लंढोरा पुलिस अब नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाएगी।लंढोरा क्षेत्र में जगह जगह नशा करने वालों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस पूरे क्षेत्र में सी सी टी वी कैमरों का सहारा लेगी। आज लंढोरा पुलिस चौकी में पहुंचे सी ओ मंगलौर पंकज गैरोला और प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट द्वारा लंढोरा में सीएलजी बैठक ली गई जिसमें सभी सभासदगण ग्राम प्रधान और लंढोरा नगर पंचायत के चेयरमैन शहज़ाद खान आदि मौजूद रहे।

बैठक में सीओ पंकज गैरोला ने सभी लोगों से नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे की प्रव्रत्ति बढ़ती जा रही है युवा वर्ग भी इस चपेट में आ रहा है अब पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित करेगी जो नशे की चपेट में है।उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में पुलिस को सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इस दौरान सी ओ पंकज गैरोला ने मौजूद जनप्रतिनिधियों से जनसहयोग से नशे के विरुद्ध एक अभियान चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए। जिसमें ग्राम स्तर और शहरी स्तर पर कमेटियों के गठन का सुझाव दिया गया। बैठक में लोगों से भी इस बाबत सुझाव मांगे गए जिनको पुलिस अधिकारियो ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।एवं जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र मे ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला