आरिफ नियाज़ी
रुड़की के मंगलौर रोड़ स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 11 के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हो रहा है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।दरअसल रूडकी के डिफेंस कॉलोनी निवासी कार्तिक त्यागी कक्षा 11 का एक निजी स्कूल का छात्र है आरोप है दो दिन पूर्व जब कार्तिक सब्ज़ी लेकर लौट रहा था तभी उसी स्कूल के छात्र अनुभव गिरी पुत्र ओमकार गिरी ने लाठी डंडों से उस पर हमला बोल दिया था।
हमला होता देख मौके पर आसपास के लोग भी जमा हो गए हंगामा बढ़ता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। छात्र कार्तिक त्यागी के पिता हरिओम त्यागी का आरोप है कि तीन माह पूर्व भी मोहम्मदपुर गांव के पास आरोपियों ने उनके पुत्र पर हमला किया था जिसका वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिससे उनके परिवार की काफी छवि खराब हुई है।
हरिओम का आरोप है कि उन्होंने अनुभव गिरी के पिता ओमपाल गिरी से जब इसकी शिकायत की तो उन्होंने भी उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और उल्टा गाली गलौच करते उन्हें ही देख लेने की धमकी दे डाली। अब उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन कोतवाली पुलिस से की है। इस बाबत सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला