आरिफ नियाज़ी
रुड़की की हरमिलाप धर्मशाला में पंजाबी कल्याण महासभा उत्तराखंड और रूडकी विकास मंच टीम जीवन द्वारा वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन कराने के लिए धर्मशाला में पहुंचे खास बात यह रही वैक्सीन लगवाने को लेकर शहर के लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया इस मौके पर महिलाओं की संख्या क़ाफी अधिक रही।
इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि कोरोना माहमारी से देश को भारी नुकसान पहुंचा है देश इस समय बेहद नाजुक दौर से गुज़र रहा है बहुत से परिवार ऐसे हैं जिन्होंने अपने लोगों को खोया है उनके परिवार भी आज बेहद सदमे से गुज़र रहे हैं।संजय अरोड़ा ने कहा कि आज 45 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सिनेशन किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में लोग वैक्सिनेशन कराने के लिए पहुंच रहे हैं।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद ज़रूरी है। जिसके लिए लोगों को आगे आना चाहिए। संजय अरोड़ा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें बिना मास्क और सेनेटाइजर के घर से बाहर ना निकलें सरकार द्वारा कोविड नियमो का सख्ती से पालन करें।इस मौके पर भाजपा के पश्चिम मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू ने कहा कि वैक्सिनेशन को लेकर लोगों में अलग अलग तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रहीं हैं वैक्सिनेशन को लेकर लोग डर रहे हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है लोगों के जीवन से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता इसलिए वैक्सीनेशन लगवाना बेहद ज़रूरी है।
इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष पूर्वी अभिषेक चंद्रा ने कहा कि कोरोना एक बेहद खतरनाक बीमारी है कोरोना जैसी माहमारी को खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन कराना बेहद ज़रूरी है जब तक वैक्सीन नहीं लगेगी तब तक कोरोना को खत्म नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि सरकार भी वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है और सरकार ने बेहतर इंतज़ाम भी किये हैं इस मौके पर नीरज पांधी,सुरेंद्र मेहंदीरत्ता,सुंदर लाल सचदेवा,संजय ढींगरा,तिलक पिपलानी, किशन माटा,सचिन तनेजा,और अशोक अरोड़ा आदि मौजूद रहे।इस समय डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला