Jan Mudde

No.1 news portal of India

लोक निर्माण विभाग अधिकारियों पर जमकर बरसे भाजपा विधायक,सड़कों की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर समीक्षा बैठक में लगाई जमकर फटकार

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल  एक बार फिर चर्चाओं  में हैं अपने क्षेत्र की  कुछ सड़कों की खराब गुणवत्ता  को लेकर  भाजपा विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। आज भाजपा विधायक  रुड़की लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ  समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे जहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विजय कुमार मोघा और जेई  सुनील कुमार को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल  टूटी सड़कों को ठीक करने के सख्त निर्देश दिए

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ साफ कहा  कि सड़कों  की गुणवत्ता में कमी और लापरवाही  किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। अगर समय अवधि  से पहले कोई सड़क या पक्का मार्ग टूट जाता है तो उसकी भरपाई  संबंधित ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों करनी होगी। उन्होंने बैठक के दौरान दोनों अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि  भविष्य में सड़क की गुणवत्ता में अगर कोई कमी पाई जाती है तो  उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया जा सकता है।

जिसकी ज़िम्मेदारी विभाग की होगी। उन्होंने दो टूक कहा कि एन एच  द्वारा सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है जिसे ठीक  करने की ज़िम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है उन्होंने  कहा कि बरसात के दिनों में भी काफी सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है जल भराव से सड़क टूट चुकीं हैं सड़कों पर घास उगी है जिसे ठीक करने के  लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियो को निर्देश  दिए।झबरेड़ा विधानसभा के डेलना और शेरपुर आदि गांव की सड़कों के टूटने की शिकायत पर भाजपा विधायक काफी नाराज दिखाई दिए।

कुमराडा कुमराड़ी और खाताखेड़ी गांव तक बनने वाली सड़क की भी भाजपा विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों विस्तार से  जानकारी ली और सम्बंधित ठेकेदार  से  भी वार्ता की। भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने अपने चार साल के कार्यकाल में  झबरेड़ा विधानसभा में कराये गए  सड़कों और पक्के मार्गों की सूची भी विभाग के अधिकारीयो से तलब की है।

उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि सड़क टूटने में विधायक की छवि खराब नहीं होती बल्कि निर्माणाधीन एजेंसी पर इसका  अधिक प्रभाव पड़ता है।उन्होंने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके क्षेत्र में बनने वाली सड़कों और मार्गो  में  ज़रा भी खरोंच  आई तो संबंधित विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे। बैठक में लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता  प्रवीण कुमार ने मामला शांत कराते हुए भाजपा विधायक  को आश्वस्त किया कि झबरेड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुआ है।

झबरेड़ा से सिडकी मार्ग भी अब  पांच जून से  कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने इस मार्ग की  स्वीकृति दे दी है। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता विजय कुमार मोघा, जेई सुनील कुमार, भाजपा विधायक के  निजी सचिव जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369