Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी शहर में राज फिजियोथेरेपी ने शुरू की फेफड़ों की बीमारी से बचाव के लिए पोस्ट कोविड चैस्ट फिजियोथैरेपी; भाजपा विधायक ने किया उदघाटन

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

देश मे कोरोना महामारी से बचाव के लिए जहां वैक्सिनेशन अभियान तेज़ हो चुका है वहीं दुर्गा मंदिर के पास राज फिजियोथैरेपी में नई तकनीक से फेफड़ों में संक्रमण की जांच की जाएगी इसके लिए राज फिजियोथैरेपी में  फेफड़ों की क्षमता जांचने के लिए एक आधुनिक मशीन लाई गई है जिसका उदघाटन आज रूडकी से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने किया।इस मशीन से फेफड़े अपना कितना कार्य कर रहे हैं फेफड़ों में  क्या संक्रमण है इसकी जानकारी आसानी से  मिल सकेगी।इस मशीन से पोस्ट कोविड चैस्ट थैरेपी और पीएफटी हो सकेगी।

इस दौरान भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि राज फिजियोथेरेपी कोविड काल मे भी लोगों को अपनी निरंतर सेवा देता रहा है इस थैरेपी में नई और आधुनिक मशीनों से फेफड़ों की बीमारी का भी उपचार हो सकेगा ये अपने आप मे बेहद सराहनीय कार्य है उन्होंने कहा कि राज फिजियोथेरेपी ने बेहद कम समय मे नए आयाम छुए हैं थैरेपी के मामले में शहर की अग्रणी थैरेपी रही है अब कोरोना जैसी माहमारी में फेफड़ों के संक्रमण को दूर करने में भी राज फिजियोथैरेपी का अपना अलग ही महत्त्व रखती है।

उन्होंने कहा कि थेरेपी के डॉक्टर राजेश कुमार मौर्य काफी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं इसका अपने आप मे अलग ही महत्त्व है उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती आज कोरोना जैसी महामारी में लोग बेहद परेशान हैं तो वहीं राज फिजियोथेरेपी से  आसपास के लोगों के लिए बेहतर साबित होगी।

इस मौके पर राज फिजियोथेरेपी के संचालक डॉक्टर राजेश  कुमार मौर्या ने कहा कि कोरोना माहमारी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कोरोना बीमारी का वायरस तो फेफड़ों से चला जाता है जो बाद में काफी परेशान करता है। डॉक्टर राजेश मौर्य ने बताया कि पहली बार रूडकी में इस तरह की फिजियोथेरेपी प्रारम्भ की गई जिससे लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि पोस्ट कोविड चैस्ट फिजियोथैरेपी को भारत सरकार के साथ साथ डब्लू एचओ ने भी बहुत बेहतर माना है बड़े बड़े शहरों में पोस्ट कोविड चैस्ट   फिजियोथैरेपी   शुरू भी हो चुकी है अब रूडकी के  लोगों को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा इसकी फीस भी बेहद मुनासिब रखी गई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी के बाद कोरोना वायरस तो चला जाता है लेकिन  आर टीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी मरीज़ों को फेफड़ों की बीमारी से गुजरना पड़ रहा है । डॉ राजेश  कुमार मौर्य   ने बताया कि  इस मशीन के आने से लोगों को रूडकी की जनता के साथ साथ  गांव गांव के लोगों को भी फेफड़ों की बीमारी से  राहत मिलेगी। इस मौके पर नगर निगम के पार्षद राकेश गर्ग और संजय सैनी आदि मौजूद रहे

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369