अल्मोड़ा। सल्ट उप चुनाव में पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात चौखुटिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटल गांव के शिक्षक राजेन्द्र सिंह की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। परिवार के कुछ सदस्य भी संक्रमित हो गए। अब परिजनों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर परिवार की आर्थिक मदद किये जाने की मांग की है। मृतक शिक्षक की पत्नी मंजू देवी ने सीएम को भेजे पत्र में कहा कि उनके पति राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटलगांव में अध्यापक के पद पर तैनात थे। सल्ट उप चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के बाद पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात थे। वह ड्यूटी के दौरान बीमार हो गए। जिनका 28 अप्रैल 2021 को कोरोना महामारी से बेस अस्पताल में निधन हो गया। अब परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री से परिवार की आर्थिक मदद किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार की तर्ज उनको भी उत्तराखंड सरकार आर्थिक मदद करें।उनके अनुसार उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और बच्चे पढ़ रहे हैं ऐसे में सरकार हमारी मदद करे ।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला