उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी के चलते धीमी चल रही टीकाकरण की रफ्तार को कुछ हद तक गति मिलने वाली है। उत्तराखंड के लिए कोविड-19 वैक्सीन की 50 हजार डोज बुधवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची है। वैक्सीन की कमी के कारण पूरे देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार वर्तमान में धीमी चल रही है। पिछले कुछ समय से तीसरे चरण में 18 प्लस आयुवर्ग का टीकाकरण भी शुरू हो चुका है, जो निरंतर जारी है। जबकि 45 प्लस आयु वर्ग के टीकाकरण में दूसरी डोज और नए व्यक्तियों की संख्या बढ़ने से वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण बार-बार प्रभावित हो रहा है। बुधवार को देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर कोविड-19 वैक्सीन की 50 हजार डोज के 10 बॉक्स की खेप दिल्ली से इंडिगो के विमान से पहुंचे। एयरपोर्ट ऑथेरिटी के मुताबिक वैक्सीन की यह खेप निदेशालय एमएचएफडब्ल्यू उत्तराखंड की टीम के सुपुर्द कर दी गई है, जो राज्य के विभिन्न जनपदों में भेजी जाएगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला