काफी समय से मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन को जलभराव के संबंध में जनता द्वारा अवगत कराया जा रहा था, जिसके बाद उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की गई थी।
इसी क्रम में बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता बृजपाल सिंह अपनी टीम के साथ मंगलौर पहुंचे। उनके द्वारा नगर के मौहल्ला पठानपुरा में पीरपुरा रोड पर हो रहे जलभराव का सर्वे किया। वही मोहल्ला पठानपुरा टोली में भी जलभराव का सर्वे किया गया।
इसके अलावा नबी कॉलोनी में भी लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा सर्वे किया गया। लोक निर्माण विभाग की टीम सर्वे के बाद स्टीमेट बनाकर मंगलौर विधायक को भेजेगी, जिसके बाद विधायक द्वारा अपनी निधि से कार्यों को कराया जाएगा। अवर अभियंता बृजपाल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा जिन स्थानों पर जलभराव हो रहा है उसका सर्वे किया गया है। जल्द ही स्टीमेट बनाकर विधायक जी को भेज दिया जाएगा मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने बताया कि उन्हें जलभराव की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग की टीम से सर्वे कराया है। जिन स्थानों पर जलभराव हो रहा है जल्द ही उन स्थानों पर कार्य शुरू कराया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा नगर पालिका परिषद मंगलौर से भी जानकारी ली जा रही है कि किन स्थानों पर जलभराव का टेंडर किया गया है। यदि नगर पालिका परिषद मंगलौर जलभराव के संबंध में जल्द ही उन्हें सूचित कर दें कि किन स्थानों पर उनके द्वारा टेंडर की प्रक्रिया की गई है तो शीघ्र ही कार्य शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जलभराव आदि की समस्या को जल्द ही हल करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कस्बे के लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस दौरान अवर अभियंता बृजपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन चौधरी इस्लाम, डॉक्टर शराफत अंसारी, विधायक प्रतिनिधि नवाज काजमी, कलीम मलिक, परवेज नंबरदार आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला