आरिफ नियाज़ी
रूडकी में आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रमुख सामजसेवी शारिक अफ़रोज़ ने भी सभी देश और प्रदेश वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कोरोना की गाइडलाइन के मुताबिक ईद की नमाज़ अदा करने की लोगों से अपील की है। शारिक अफ़रोज़ ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि इस समय देश बेहद नाजुक दौर से गुज़र रहा है कोरोना माहमारी से हर कोई बेहद दहशत में है ऐसे में घर मे महफूज़ रहकर भी ईद की नमाज़ अदा हो सकती है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
शहरके साथ साथ अब गांव भी इस बीमारी की चपेट में आने लगे हैं हालांकि तमाम उलेमा हज़रात भी इस बात को कह चुके हैं और देवबंद दारुल उलूम से भी फतवा आ चुका है कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के चलते मास्क लगाकर सामाजिक दूरी के साथ नमाज़ अदा की जा सकती है। शारिक अफ़रोज़ ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि ईद की नमाज़ में भीड़ भाड़ ना करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक तरह से पालन करें प्रशासन का सहयोग करें।
शारिक अफ़रोज़ ने कहा कि कोरोना के बचाव को लेकर भाजपा सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है देश मे त्राहि त्राहि मची है हर कोई अपनी जान बचाने में लगा है वही सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा की कोरोना काल मे लोगों को बेहद जागरूक रहना पड़ेगा उन्होंने लोगों से अपील करते करते हुए कहा कि भीड़ भाड़ लगाने से लोग बचें और ज़रूरी कार्य से ही घर से बाहर निकलें तभी वो सुरक्षित रह सकतें हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला