Jan Mudde

No.1 news portal of India

लक्सर पुलिस ने हत्या के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार,दो तमंचे और तलवार बरामद,फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Spread the love

आरिफ नियाज़ी
लक्सर  के खेड़ी खुर्द गांव में  चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने छह लोगों को  गिरफ्तार  किया है। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के  पास से तीन तमंचे, एक तलवार के अलावा  बड़ी संख्या में लाठी डंडे भी बरामद हुए  हैं।
गौरतलब है  कि  बीती 6 मई को लक्सर के खेड़ी खुर्द गांव में एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने गांव के  दूसरे पक्ष पर उस समय  ताबड़तोड़ फायरिंग और लाठी डंडों से हमला कर दिया था जब वो कब्रिस्तान से महिला के  शव को दफनाकर वापस लौट रहे थे।

इस हमले में हुसैन, शहजान उर्फ कालू और  कैफ की मौत हो गई थी । इसके  अलावा इस बड़े हमले में गांव के  बुजुर्ग जहीर अहमद  समेत   अन्य दस लोग भी गम्भीर रूप से घायल  हो गए थे।.दो दिन बाद गंभीर रूप से  घायल  हुए जहीर की भी  उपचार के दौरान मौत हो गई थी. मृतक पक्ष की ओर से   22 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में  केस  दर्ज कराया गया  था।जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

वहीं इस बाबत लकसर सीओ विवेक कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि  बीती रात पुलिस ने  जुल्फिकार पुत्र मनसब, आस मौहम्मद पुत्र ताहिर, आबुल उर्फ अब्दुल पुत्र दिलशाद, फरीद पुत्र जमशेद, जावेद पुत्र खीजर और जावेद पुत्र अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया हैं। जिनके  पास से पुलिस ने 12 बोर के 2, 315 बोर का एक तमंचा, एक तलवार के साथ ही  बड़ी संख्या में लाठी और  डंडे बरामद हुए हैं।

आज लक्सर पुलिस ने सभी आरोपियों  को मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें   जेल भेज दिया ।फिलहाल  पुलिस  फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369