आरिफ नियाज़ी
लक्सर के खेड़ी खुर्द गांव में चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन तमंचे, एक तलवार के अलावा बड़ी संख्या में लाठी डंडे भी बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि बीती 6 मई को लक्सर के खेड़ी खुर्द गांव में एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने गांव के दूसरे पक्ष पर उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग और लाठी डंडों से हमला कर दिया था जब वो कब्रिस्तान से महिला के शव को दफनाकर वापस लौट रहे थे।
इस हमले में हुसैन, शहजान उर्फ कालू और कैफ की मौत हो गई थी । इसके अलावा इस बड़े हमले में गांव के बुजुर्ग जहीर अहमद समेत अन्य दस लोग भी गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।.दो दिन बाद गंभीर रूप से घायल हुए जहीर की भी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. मृतक पक्ष की ओर से 22 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया था।जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
वहीं इस बाबत लकसर सीओ विवेक कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीती रात पुलिस ने जुल्फिकार पुत्र मनसब, आस मौहम्मद पुत्र ताहिर, आबुल उर्फ अब्दुल पुत्र दिलशाद, फरीद पुत्र जमशेद, जावेद पुत्र खीजर और जावेद पुत्र अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया हैं। जिनके पास से पुलिस ने 12 बोर के 2, 315 बोर का एक तमंचा, एक तलवार के साथ ही बड़ी संख्या में लाठी और डंडे बरामद हुए हैं।
आज लक्सर पुलिस ने सभी आरोपियों को मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया ।फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला