आरिफ नियाज़ी
रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में करोना संक्रमित महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। हंगामा इतना बढ़ा की अस्पताल में तैनात सुरक्ष कर्मियों को मौके पर पहुंचना पड़ा।मर्तक महिला के परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई है। अगर समय रहते अस्पताल के डॉक्टर महिला को समय से उपचार देते तो महिला की जान को बचाई जा सकती थी।
मर्तक महिला के परिजनों के हंगामा करने पर अस्पताल में अफरातफरी मच गई अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को शांत करने की काफी कोशिश की लेकिन महिला के परिजन इतने गुस्से में थे कि उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी और अस्पताल प्रबंधन को खूब खरी खोटी सुनाई। मर्तक महिला के परिजनों का आरोप था कि सिविल हॉस्पिटल में कोरोना मरीज़ों को लेकर अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है यहां तक कि अस्पताल में बनाये गए कोविड सैंटर में भी मरीज़ों को ठीक तरह से नहीं देखा जा रहा है उनके मरीज के बारे में भी परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी गईं
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जबकि वो लगातार अस्पताल के डॉक्टर से महिला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटा रहे थे लेकिन डॉक्टरों ने इस दौरान पूरी लापरवाही बरती और उनके मरीज की मौत हो गई वहीं इस बाबत सिविल हॉस्पिटल के सी एम एस डॉक्टर संजय कंसल ने बताया कि जिस कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई है उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
इस बाबत महिला के परिजनों को पहले ही अवगत करा दिया गया था। अस्पताल प्रबंधन पर मर्तक के परिजन जो आरोप लगा रहे हैं वो पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार हैं। अस्पताल प्रबंधन अपनी डियूटी को बखूबी अंजाम दे रहा है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला