Jan Mudde

No.1 news portal of India

रमज़ान में तरावीह की नमाज़ पूरी होने पर इमाम को किया गया समानित, देश की खुशहाली की मांगी दुआएं

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की।मदरसा रहमानिया जामा मस्जिद रुड़की में रमज़ान की विशेष नमाज़ (तरावीह) का समापन रात में हुआ।हाफिज मोहम्मद उवैस ने पन्द्रह दिनों में कुरान शरीफ पूरा किया।नगर के सम्मानीत लोगों के बीच हाफिज उवैस को सम्मानित कर उनको नज़राना पेश किया गया। दारुलउलूम देवबन्द से फारिग़ हाकिम नुरुल हसन कासमी ने कहा कि कुरान शरीफ पूरी दुनिया के लिए राहे-निजात बना कर भेजा गया है।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

पूरी इंसानियत की भलाई और कल्याण का रास्ता इसी में है।इस मौके पर सर्वधर्म त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने कहा रमजान में हम सबको चाहिए कि कमज़ोर व अस्पतालों में मौजूद मरोज़ों के लिए अधिक से अधिक अपनी ज़कात से मदद करें,यही इस्लाम का पैग़ाम है।कुरान पाक खत्म तक़रीब में मौलाना अरशद कासमी ने कहा कि मस्जिदों में सब लोग सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें और मास्क पाबन्दी से लगाएं।

इस मौके पर मुफ़्ती मु.सलीम,मौलाना कारी कलीम,मौलाना अज़हरुल हक,मौलाना इश्हाक़,ठेकेदार मोफिक अहमद,चौधरी गुलफाम अहमद,अताउर रहमान अंसारी,अज़ीम अहमद, वसी मास्टर,शकील सिद्दीकी,इनाम अली,मोहम्मद कौसर व इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369