आरिफ नियाज़ी
झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल और अपर उप जिला अधिकारी पूरण सिंह राणा ने कृष्णा नगर में मर्तक निधि के परिजनों को चार लाख 12 हज़ार पांच सौ रुपये का चैक सौंपा। इस दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि अभी मुख्यमंत्री राहत कोष से भी तीन लाख का एक चैक और पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।
इस मौके पर कृष्णा नगर के सभी लोग मौजूद रहे। भाजपा विधायक ने कहा कि राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराने का भरोसा दिलाया है जल्द ही वो भी इस मामले में प्रदेश के मूख्यमंत्री से मिलेंगे। देशराज कर्णवाल ने बताया कि वो पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास पहुंचे थे और मूख्यमंत्री से उन्होंने आग्रह किया था जिसे मूख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी से नियमानुसार पीड़ित परिवार को मदद करने का आदेश दिया था
जिसके चलते आज पीड़ित परिवार को चैक सौंपा गया है।गौरतलब है कि शनिवार को दिनदहाड़े सफरपुर गांव निवासी हैदर और उसके दो साथियों ने कृष्णा नगर निवासी 19 वर्षीय निधि उर्फ खुशी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था जिसमें उपचार के दौरान निधि की मौत हो गई थी।पुलिस ने एक दिन बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।
आरोप था कि आरोपी हैदर निधिउर्फ़ खुशी से एक तरफा प्रेम करता था जिसका विरोध करने पर उसने निधि की हत्त्या की साजिश रची। इस दौरान भाजपा नेता सुलेख चंद सैनी,मनोज सैनी,पार्षद संजय सैनी,धीराज सिंह पार्षद,सरोज नैथानी,शुभम रावत,सौरव कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला