आरिफ नियाज़ी
रूडकी पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि हरिद्वार जिले में लगातार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल अपनी ही सरकार में बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं इसलिए उन्हें भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
भाजपा विधायक सरकार से बार-बार मूर्ति खंडित होने कि सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है इसका मतलब भाजपा विधायक कहीं ना कहीं अपनी ही सरकार में लाचारऔर बेबस है इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम प्रदेश महासचिव चौधरी राजेंद्र सिंह के कार्यालय में कुछ देर के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पहले से अधिक मज़बूत हुई है पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव हो या पंचायत चुनाव बड़ी मज़बूती के साथ लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस को01 प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी।उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पहले से अधिक मज़बूत हुई है। प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों के चलते आज हर वर्ग के लोग परेशान हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में यकीन रखती है। उन्होंने कहा कि झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल अपनी ही सरकार में लाचार हैं जिनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है आए दिन विधायक अपनी सरकार में मूर्ति खंडित होने की सीबीआईडी जांच कराने की मांग करते हैं
जबकि आज तक भी दोषियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है इसलिए देशराज कर्णवाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए इस मौके पर पूर्व विधायक मोहम्मद शहज़ाद और बसपा के प्रदेश महासचिव चौधरी राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला