आरिफ नियाज़ी
रूडकी के झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने मुंडेट गांव में शिव मंदिर के सौंदर्यकरण के मामले में कुछ लोगों द्वारा उन पर लगाये गए आरोपों को पूरी तरह से निराधार और अपने खिलाफ एक साजिश करार दिया है। भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने अपने सिविल लाइन आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उन्होंने मुंडेट गांव के शिव मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए तीन लाख 80 हज़ार रुपये जारी किए है।
जिससे दीवार, और मंदिर को सुंदर बनाने आदि का निर्माण जारी हो चुका है। लेकिन कुछ लोग उस कार्य को रोकने का उन पर आरोप लगा रहे हैं जो बेबुनियाद है। उन्होंने बताया कि सभी कार्य विधायक निधि से चल रहे है।भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कुछ लोग उनकी विधानसभा में अनावश्यक हस्तक्षेप कर पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते हैं।जिनका साथ कुछ विपक्षी लोग भी देने में लगे हुए हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
भाजपा विधायक ने कहा कि कुछ लोग छोटे छोटे मामलों को लेकर उनकी छवि को धूमिल करना चाहते हैं जबकि उन्होंने झबरेड़ा विधानसभा में सबसे अधिक विकास कार्य कराए हैं जो आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेहवड और भिस्तीपुर गांव में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की मूर्ति खंडित होने से दलित समाज के लोगों में भारी रोष है कुछ दलित संगठनों द्वारा मूर्ति खंडित होने के मामले में सीबीसीआईडी जांच को लेकर उन्हें ज्ञापन भी दिया गया है।
जिसमे उन्हें दलित संगठनों द्वारा चेतावनी दी गई है कि यदि मूर्ति खंडित होने की शीघ्र ही सीबीसीआईडी जांच नहीं हुई तो दलित संगठनों के लोग उनका घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने आरोप लगाया कि मुंडेट गांव में रास्ते के विवाद को लेकर जो राजनीति की जा रही है वो सरासर गलत है उसमें किसी तरह की उनकी भूमिका नहीं है। भाजपा विधायक ने कहा कि झबरेड़ा विधनसभा में बड़े पैमाने पर विकास कार्य चल रहे हैं ।
जिसमे गांव गांव में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इस दौरान भाजपा विधायक के साथ उनकी पत्नी बैजंती माला, अरशद ठेकेदार, शहज़ाद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला