आरिफ नियाज़ी
झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने आज लाठर देवा शेख गांव से कई गांव को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि इस सड़क का निर्माण तीन करोड़ 77 लाख की लागत से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी चेतावनी दी गई है कि तीन साल तक सड़क में अगर कोई खामी मिली तो ठेकेदार से लेकर संबंधित विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
भाजपा विधायक ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से अकबरपुर झोझा छोटी झबरेडी बड़ी झबरेडी आदि कई गांव को लाभ मिलेगा। भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार लगातार विकास की ओर अग्रसर है उन्होंने अपने क्षेत्र झबरेड़ा में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए हैं छोटे-छोटे गांव को भी सड़कों के माध्यम से मुख्य मार्गो से जोड़ा है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है आने वाले समय में जो भी सड़कें निर्माण होने से रह गई है उनका भी शीघ्र निर्माण किया जाएगा और सड़कों के मामले में उनकी विधानसभा नंबर एक कि विधानसभा साबित होगी।
भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि झबरेड़ा विधानसभा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया है जिसमें बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं ।इस मौके पर लाठरदेवा शेख के मदरसे के नाज़िम कारी शमीम , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष बहरोज़ आलम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री दानिश गौड़, ठेकेदार अरशद अली आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला