Jan Mudde

No.1 news portal of India

भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने किया तीन करोड़ 77 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास,बड़ी संख्या में मौजूद रहे लोग

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज  कर्णवाल ने आज लाठर  देवा शेख गांव से कई गांव को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि इस सड़क का निर्माण तीन करोड़ 77 लाख की लागत से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को  भी चेतावनी दी गई  है कि तीन साल तक सड़क में  अगर कोई खामी मिली तो  ठेकेदार से लेकर संबंधित विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

भाजपा विधायक ने कहा  कि इस सड़क के निर्माण से अकबरपुर झोझा  छोटी झबरेडी बड़ी झबरेडी  आदि कई गांव को लाभ मिलेगा। भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल  ने बताया कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार लगातार विकास की ओर अग्रसर है उन्होंने अपने क्षेत्र झबरेड़ा में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए हैं छोटे-छोटे गांव को भी सड़कों के माध्यम से मुख्य मार्गो  से जोड़ा है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है आने वाले समय में जो भी सड़कें निर्माण होने से रह गई है उनका भी शीघ्र निर्माण किया जाएगा और सड़कों के मामले में उनकी  विधानसभा नंबर एक कि  विधानसभा  साबित होगी।

भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल  ने बताया कि झबरेड़ा  विधानसभा को  विकास की मुख्यधारा से जोड़ा  गया है जिसमें बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं ।इस मौके पर लाठरदेवा शेख के मदरसे के  नाज़िम  कारी शमीम , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष बहरोज़ आलम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री दानिश गौड़, ठेकेदार  अरशद अली आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369