आरिफ नियाज़ी
देश और प्रदेश मे लगातार बढ़ती कोरोना माहमारी को लेकर जहां लोगों में दहशत का माहौल है वहीँ अब लोग मंदिर मस्जिद और दरगाहों पर जाकर इस बीमारी के खात्मे की दुआ कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके समर्थकों ने शीघ्र लाभ के लिए पीर बाबा की दरगाह पर पहुंचकर चादर चढ़ाई और उनके शीघ्र लाभ की दुआएंआएंगी है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
मंगलौर में पीर बाबा की दरगाह पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता ज़मीर हसन ने पूरे देश और दुनिया के साथ साथ केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए पीर बाबा के मज़ार पर चादर चढ़ाकर दुआएं मांगी। इस दौरान भाजापा के वरिष्ठ नेता ज़मीर हसन ने कहा कि दुनिया मे कोरोना तेज़ी से बढ़ रहा है लोग इस बिमारी की चपेट में आ रहे हैं वहीं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं जिनके स्वास्थ्य की लाभ के लिए पीर बाबा के दरबार में दुआएं मांगी गई हैं।
उन्होंने पीर बाबा के दरगाह पर दुआएं मांगते हुए कहा आज पूरी दुनिया कोरोना माहमारी की चपेट में है इस बीमारी से जल्द से जल्द लोगों को निजात मिले।और इस बीमारी का खात्मा हो । उन्होंने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि मास्क और सामाजिक दूरी का लोग सख्ती से पालन करें ताकि इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आने से बचा जा सके। इस दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला