आरिफ नियाज़ी
रुड़की में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले आरोपी शंशाक जिंदल के अन्य साथियों को पुलिस अब चिन्हित करेगी। पुलिस उनकी जानकारी जुटा रही है। गौरतलब है कि सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सोमवार को आई पी एल में सट्टा लगाने वाले युवक को गिरफ्तार किया था।
जिसके पास से पुलिस को दस हज़ार से अधिक की नकदी कई मोबाइल और सट्टे की पर्चियां बरामद हुई थीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबरों की जांच करने में जुटी है। तथा उसके संपर्क में रहने वाले सभी लोगों को चिन्हित भी कर रही है
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
गौरतलब है कि शहर में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला सोत में पुलिस को एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता नजर आ आया था जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को दस हज़ार छह सौ रुपये, सट्टा पर्चियां, के अलावा कई मोबाइल भी बरामद हुए थे।
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया था कि वह आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहा था इस बाबत सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि सोत मोहल्ला निवासी शशांक जिंदल को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया था मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था अब पुलिस उसके साथ रहने वाले अन्य साथियों की बारे में भी जानकारी जुटा रही है और उन्हें चिन्हित कर रही है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला