Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी के पनियाला गांव में स्टाईल आइकन द्वारा खोला गया ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग सैंटर, बसपा नेता चौधरी रविन्द्र सिंह ने किया केंद्र का उदघाटन, चौधरी रविन्द्र सिंह पनियाला का दावा गांव की महिलाओं को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रूडकी के पनियाला गांव में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए रूडकी के बाद अब  स्टाईल आइकन ब्यूटी पार्लर   ने बड़ी मुहिम चलाई है। आइकन ब्यूटी पार्लर की अध्यक्ष अनम अंसारी  का दावा है कि वो हरिद्वार ज़िले के  तमाम गांव की महिलाओं को स्वालम्बी बनाएंगी और उन्हें रोजगार परक कोर्स सिखाएंगी ताकि हर महिला अपना हुनर सीखकर अपने पैरों पर आसानी से खड़ी हो सकें ।

पनियाला गांव में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  पहुंचे   बसपा के वरिष्ठ नेता चौधरी रविन्द्र सिंह  पनियाला ने कहा कि स्टाइल आईकॉन  संस्था की अध्यक्ष अनम अंसारी ने  महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की  मुहिम चलाई है वो अपने आप मे काबिले तारीफ है  उनकी जितनी सराहना की जाए वो बेहद कम है।

बसपा के वरिष्ठ नेता चौधरी रविन्द्र सिंह ने कहा कि  गरीब महिलाएं शहर में जाकर मोटी फीस  देकर ब्यूटी  पार्लर का कोर्स नहीं कर पाती थीं अब उन्हें पनियाला गांव में ही कोर्स सीखने का मौका अनम अंसारी ने दिया है जो बधाई किं पात्र  हैं । उन्होंने कहा कि  महिलाएं स्वंय सहायता समूह  बनाकर बैंक से  ऋण लेकर अपना स्वंय का रोजगार भी स्थापित कर सकती हैं।

इस कार्य के लिए वो महिलाओं द्वारा बनाये गए स्वंय सहायता समूहों  को ऋण दिलाने  में  पूरा सहयोग करेंगे।चौधरी रविन्द्र  सिंह पनियाला ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि  आज  गांव की महिलाओं में ब्यूटी पार्लर का कोर्स सिखने की होड़ मची है और उत्साह भी है ऐसी महिलाओं को आगे बढ़ाने में उनक़ा पुरा सहयोग मिलेगा।

चौधरी रविन्द्र सिंह ने कहा कि  उनका प्रयास रहेगा कि शिक्षित महिलाएं रोजगार परक कोर्स करके  आगे बढेंगी तो गांव के साथ साथ उनका परिवार भी खुशहाल बनेगा। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पनियाला गांव  के पूर्व प्रधान पति अखलाक ने कहा कि आज जो पहल महिलाओं को जोड़ने की अनम अंसारी द्वारा की गई है उसका लाभ महिलाओं को अवश्य मिलेगा।

वो इस कार्य के लिए अनम अंसारी का  तहे दिल से स्वागत करते हैं। उन्होने कहा कि पनियाला गांव की महिलाएं अपना ब्यूटी पार्लर का कोर्स अब आसानी के साथ गांव में ही सीख सकती हैं अब उन्हें रूडकी कोर्स को सीखने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

इस मौके पर ग्रामीण निर्माण विभाग के जेई शमशाद अहमद अंसारी का कहना था कि उत्तरखण्ड सरकार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने  के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रही है जिसका लाभ कोर्स सीखने के बाद महिलाओं को मिल सकता है।इस मौके पर मुख्तार अंसारी, रमीज़ खान, आदि बड़ी संख्या में गांव की  महिलाएं मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369