आरिफ नियाज़ी
रुड़की। मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने नगर निगम में छोटी कूड़ा रेहड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों की छोटी-छोटी गलियों के तंग होने के कारण इन छोटे कूड़ा रेडी को स्वच्छता के कार्यों में लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि काफी समय से ऐसी गलियों में बड़े वाहन के ना पहुंचने के कारण कूड़ा नहीं उठ पा रहा था।

इन छोटे कूड़ा रेहडी से ऐसी संकरी और तंग गलियों में कूड़ा उठाने में आसानी होगी।उन्होंने कहा कि इन रेहडों में सूखा एवं गीला कूड़ा ले जाने के लिए अलग-अलग खंड बने हैं।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है तथा लगातार सभी वार्डों में समझता कार्यक्रम एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने नगरवासियों से भी अपील की कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर निगम का सहयोग करें।इस अवसर पर पार्षद शक्ति राणा, मोहम्मद कय्यूम,अनूप बंसल, आलोक सैनी,अनूप शर्मा,संजय गुप्ता,सार्थक गोयल,मृदुल कुमार,अमित कुमार,राकेश कुमार,घनश्याम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला