आरिफ नियाज़ी
रूडकी के सत्ती मोहल्ले में देर शाम अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ मकान में देखकर पति आग बबूला हो गया उसने पत्नी और उसके प्रेमी को मकान के अंदर ही बंद कर दिया। जिसके बाद आस पास के लोगों की भी मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मकान का दरवाजा खुलवाया और महिला और उसके प्रेमी को लेकर सिविल लाइन कोतवाली पहुंच गई जहां पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है।
दरअसल सत्ती मोहल्ला निवासी युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसका वो पहले भी विरोध कर चुका है उसने पुलिस से इसकी शिकायत पहले भी की थी। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं है सिविल लाइन कोतवाली में उनका पहले भी समझौता हो चुका है लेकिन अब उसकी पत्नी उसकी कोई बात मानने को तैयार नहीं है जिसे अब वो किसी भी कीमत पर अपने साथ नहीं रखना चाहता।

गौरतलब है की सत्ती मोहल्ला निवासी युवक और उसकी पत्नी का पहले भी विवाद हो चुका है जिसका दोनों की आपसी संहमती से सिविल लाइंस कोतवाली में समझौता हुआ था। महिला के पति ने कोतवाली में गुलदस्ता देकर अपनी पत्नी से समझौता कर लिया था।
लेकिन इस बार मामला उस समय तूल पकड़ गया जब किसी ने इसकी सूचना उसके पति को फोन पर दी तभी उसका पति अपने दो दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा तो वो अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ एक मकान में देखकर उसके होश उड़ गए उसने मकान का बाहर से दरवाजा बन्द कर मोहल्ले वालों को मौके पर जमा कर लिया। इस दौरान पार्षद मोहसिन अल्वी, पार्षद संजीव उर्फ टोनी के अलावा लोगों की भारी भीड़ जमा रही।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लेकर पहुंची जहां पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है। इस बाबत सिविल लाईन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि पति पत्नी के आपसी विवाद का एक मामला आया है जिसकी जांच की जा रही है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला