आरिफ नियाज़ी
उत्तराखंड में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद पंवार भी खानपुर विधानसभा मे पूरी तैयारी में जुटे हैं जितेंद पंवार का आरोप है कि खानपुर विधानसभा आज भी विकास से कोसों दूर है आज तक भी इस क्षेत्र का कोई विकास नहीं हो पाया जिससे खानपुर के लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
युवा नेता जितेंद्र पंवार ने कहा की भाजपा सरकार ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को आज भुगतना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस अपने निष्ठावान और पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को चुनाव में प्रतियाशी बनाने का मौका देगी।उन्होंने कहा कि वो भी खानपुर विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी करेंगे उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस उन्हीं को चुनाव लड़ने का मौका देगी।

जितेंद्र पंवार ने कहा कि वो पिछले लंबे समय से पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं कांग्रेस के एक समर्पित सिपाही हैं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके है उन्हें पूरा यकीन है कि उनकी योग्यता और वफादारी को देखते हुए पार्टी इस बार खानपुर से मौका देगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
जितेंद्र पंवार ने कहा कि भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित रही है आज देश के किसान परेशान है महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है प्रदेश के मूख्यमंत्री का बदला जाना दर्शाता है कि भाजपा की सरकार सभी मोर्चों पर विफल हो चुकी है चेहरा बदलने से प्रदेश का विकास नहीं हो सकता।
जितेंद्र पंवार ने दावा किया कि अगर उन्हें पार्टी ने मौका दिया तो खानपुर में कांग्रेस नए आयाम स्थापित करेगी और नया इतिहास रचा जाएगा इस बार जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है।जिसका लाभ कांग्रेस को होगा।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला