आरिफ नियाज़ी
रूडकी के सरकड़ी गांव की राजकीय प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है। स्कूल की प्रधानाध्यापक श्रीमती मुकेश कुमारी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि ग्राम शिक्षा समिति की अध्यक्ष उन पर एक साजिश के तहत आरोप लगा रहीं हैं। जो पूरी तरह से निराधार हैं उन्होंने कहा कि स्कूल में किसी तरह का कोई भरष्टाचार नहीं हुआ है और ना ही उन्होंने किसी तरह के अध्यक्ष के कोरे पेपर पर हस्ताक्षर कराये हैं
अध्यक्ष सरासर झूठ बोल रहीं हैं जबकि गांव के ही कुछ लोग एक साजिश के तहत उन्हें फंसाना चाहते हैं जिसमें वो कभी कामियाब नहीं होंगे। प्रधानध्यापक ने कहा कि जो आरोप शिक्षा समिति की अध्यक्ष लगा रहीं हैं उनमें कोई दम नहीं है उन्होंने बताया कि कुछ लोग स्कूल के कार्यों में बेवजह बाधा बन रहे हैं और वो लोग उन्हें भाजपा विधायक का प्रतिनिधि बताकर ब्लैक मेल कर रहे हैं उन्होंने कहा गांव के कुछ लोग अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए कभी विधायकप्रतिनिधि कभी अपने पद का रौब देकर स्कूल के कार्यों में बाधा पहुंचा रहे हैं।

प्रधानध्यापक मुकेश कुमारी ने कहा कि स्कूल में किसी तरह की कोई भी राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी को राजनीति करनी है तो वो स्कूल से बाहर जाए।उन्होंने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने स्कूल प्रबन्धन को परेशान करने की कोशिश की तो इसके परिणाम बेहद घातक होंगे।इस मौके पर सहायक अध्यापक धर्मेन्द्र सिंह और श्रीमती कमलेश ने शिक्षा समिति के अध्यक्ष के आरोपों को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंध काफी बेहतर तरीके से अपना काम कर रहा है लेकिन गांव के कुछ राजनीतिक लोग अब स्कूल में ही राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व सरकड़ी ताहरपुर गांव की प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती शबाना ने अपने स्कूल की प्रधानाध्यापक पर भरष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद स्कूल की प्रधानध्यापक ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और पूरी तरह से औचित्तयहीन बताया है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला