आरिफ नियाज़ी।
रुड़की स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) अब नए और बेहतर स्वरूप में नजर आएगा। संस्थान को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और मॉडल संस्थान के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसके तहत पहले से कहीं अधिक साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

इस संबंध में प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेराज अहमद ने संस्थान के समस्त स्टाफ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य मैराज अहमद ने कहा कि शिक्षा सत्र, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और विभिन्न संकायों के बीच बेहतर आपसी समन्वय स्थापित कर शिक्षण-प्रशिक्षण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अध्यापकों के प्रशिक्षण से जुड़े सभी प्रकार के मॉड्यूल की व्यवस्था उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान परिसर की स्वच्छता, अनुशासन और व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
आज आयोजित इस विशेष बैठक का मुख्य उद्देश्य संस्थान को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और आदर्श शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित करना रहा, ताकि डायट रुड़की आने वाले समय में एक मॉडल संस्थान के रूप में पहचान बना सके।आज की बैठक में वरिष्ठ प्रवक्ता कैलाश डंगवाल, प्रवक्ता नरेंद्र सिंह वालिया, सरस्वती पुंडीर, अनिता नेगी, अशोक सैनी, जान आलम, राजीव आर्य, सन्देश चौधरी, श्रीमती कविता और डॉ अंजू मलिक आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।