Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूड़की भटनागर इंस्टिट्यूट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में लोहड़ी और मकरसंक्रांति की रही धूम।

Spread the love

 

आरिफ नियाज़ी।
रुड़की ।भटनागर इंस्टिट्यूट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में लोहड़ी और मकरसंक्रांति का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया ।
इस महोत्सव में सरंक्षक डॉ संध्या भटनागर ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता हम सब देशवासियों के लिए गर्व का अनुभव कराती है ।डॉ जग मोहन भटनागर ने कहा कि सभी धर्मो और समुदाय के छात्रों ने मिलकर जो आज पर्व मनाया है वह हमारे देश की मिलीजुली संस्कृति का बोध कराती है जो सदियों से चली आ रही है । भटनागर कॉलेज इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष डॉ सौरभ भटनागर ने बताया कि इस विद्यालय में जी एन एम तथा बी एस सी नर्सिंग के कोर्स कराए जा रहे हैं । अत्यंत शुद्ध वातावरण में , विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं के लिए यह एक वरदान है और इस शिक्षा के पश्चात उन्हें अच्छे हॉस्पिटल्स में काम के अवसर प्राप्त होंगे उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के साथ साथ अपनी संस्कृति से परिचित कराना भी इस प्रशासन कॉलेज का उद्देश्य है । इसके बाद प्रार्थना , राष्ट्रगान हुए । लोहरी के अवसर पर ढोल का आयोजन था , लोक नृत्य प्रस्तुत कर छात्र- छात्राओं ने समां बांध दिया । कॉलेज में आसपास के गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की कॉलेज के महोत्सव में लोहड़ी के महोत्सव पर रेवड़ी गजक व मूंगफली बांटी गई ।
इस महोत्सव पर डॉक्टर अभिषेक भटनागर डॉक्टर मनस्वी , डॉक्टर छवि , डॉक्टर डॉक्टर दीपक तथा नर्सिंग अध्यापक डॉ सैनी , शाहनूर , करम सिंह , सुमित सिरोही , तथा अनेक विद्यार्थी मौजूद थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369