आरिफ नियाज़ी।
रुड़की गंगनहर में गांधी वाटिका के सामने शव मिलने से हड़कंप मच गया सुचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव क़ो गंगनहर से बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल
हॉस्पिटल भेज दिया। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है मृतक के चेहरे और शरीर पर गहरे चोट के निशान है। शव क़ो देखने के लिए मौक़े पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शव की पहचान के लिए लोगों से अपील की है।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है गौरतलब है की आसफनगर झाल गंगनहर से पहले भी कई शव मिल चुके हैं जिनकी पुलिस छानबीन करने में जुटी है।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।