Jan Mudde

No.1 news portal of India

राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल और आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सि सिंह आमने-सामने, झबरेड़ा की राजनीति में तेज़ हुआ सियासी संग्राम।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।

उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेश की राजनीति पहले से ही उफान पर है, वहीं अब झबरेड़ा क्षेत्र की राजनीति में भी सियासी पारा चढ़ता नज़र आ रहा है। आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह और उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल के बीच आरोप–प्रत्यारोप का दौर लगातार तेज़ होता जा रहा है।

आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से जनता को गुमराह कर रहे हैं। महक सिंह का कहना है कि गांव-गांव लगाए जा रहे इन शिविरों में किसी भी समस्या का वास्तविक समाधान नहीं हो पाता, जिससे शिविरों में पहुंचने वाली जनता निराश होकर लौटने को मजबूर है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब कोई व्यक्ति राज्य मंत्री से सवाल पूछता है तो वह जवाब देने के बजाय नारेबाज़ी कराने लगते हैं। महक सिंह ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की विफलताएं किसी से छिपी नहीं हैं।

महक सिंह द्वारा सार्वजनिक डिबेट की चुनौती दिए जाने के बाद राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने भी पलटवार करते हुए कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने महक सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि यदि महक सिंह अपने गांव खरग से चुनाव जीतने का दम रखते हैं, तभी वह उनके सामने चुनावी मैदान में उतरें, अन्यथा चुनाव लड़ने की बात न करें।
देशराज कर्णवाल ने आरोप लगाया कि पहले महक सिंह लगातार वीरेंद्र जात्ति पर आरोप लगाते रहे और अब सरकार द्वारा लगाए जा रहे शिविरों को देखकर बौखला गए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महक सिंह भगवानपुर क्षेत्र में राकेश परिवार से चंदा लेते हैं, इसी कारण उनमें अपने ही क्षेत्र से चुनाव लड़ने का साहस नहीं है। राज्य मंत्री ने महक सिंह पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले महक सिंह क्या थे और अब क्या बन गए हैं, यह जनता भली-भांति जानती है।
कुल मिलाकर झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। आज़ाद समाज पार्टी और सत्ताधारी भाजपा के राज्य मंत्री आमने-सामने हैं और दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगा रहे हैं। आने वाले दिनों में यह सियासी टकराव और तेज़ होने के आसार हैं, जिसका सीधा असर क्षेत्र की राजनीति पर पड़ सकता है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369