Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूड़की के सरकड़ी गांव मे डॉ भीम राव अम्बेडकर बहुउद्देशीय शिविर में राज्य मंत्री देशराज कर्ण वाल और समाजसेवी दानिश गौड़ ने महिलाओं क़ो राशन किया वितरित।

Spread the love

 

आरिफ नियाज़ी।

रूड़की के सरकड़ी गांव में “डॉ भीम राव अम्बेडकर बहुउद्देशीय समाज कल्याण शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजीत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अफ़ज़ाल अली ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशानुसार हरिद्वार ज़िलें की तीन विधानसभाओं में यह अभियान संचालित किया जा रहा है।

अभियान का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुँचाना तथा उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करना है।
बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत सैकड़ों क्षेत्रवासियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा कुल 36 समस्याएं दर्ज कराई गईं जिनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, भूमि विवाद, अतिक्रमण, विद्युत विभाग के बिल, जलभराव, चकरोड़, तथा राजस्व भूमि से संबंधित समस्याएं प्रमुख रहीं।

इनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया, जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।
शिविर में इनायत सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दानिश गौड़ ने बताया कि उनका ट्रस्ट पिछले लंबे समय से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री भेज चुका है तथा सर्दी के मौसम में आज लगभग 200 राशन की किट घर-घर वितरित की गई है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके ट्रस्ट को सम्मानित भी कर चुके हैं जिसके चलते ट्रस्ट के लोगों में भारी उत्साह है और वह लगातार सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत करा रहे हैं इतना ही नहीं गरीब और निर्धन परिवारों तक राहत सामग्री वितरित की जा रही है।इनायत सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दानिश गौड़ ने कहा की भाजपा सरकार में बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है लेकिन कुछ लोग गलत और झूठी भ्रान्तियां फैला कर सरकार क़ो बदनाम करने में लगे हैं।इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीश गौड़,ग्राम प्रधान एडवोकेट मदन, फैज़ान, खाद्य पूर्ती अधिकारी एम एस रावत, समाज कल्याण अधिकारी रूड़की संध्या शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद इंतशार आदि बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369