आरिफ नियाज़ी।
रूड़की शिक्षा विभाग और एससीईआरटी के निर्देशों के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामनगर रुड़की में सामाजिक विज्ञान महोत्सव धूमधाम और उल्लास से मनाया गया।इस आयोजन में बच्चों ने तीन श्रेणियां भाषण, मॉडल, और क्विज प्रतियोगिताओं में भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश पवार ने किया और पुरस्कार का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने किया।
मॉडल प्रतियोगिता में आफरीन प्रथम नंदिनी द्वितीय और देव सिंह तृतीय रहे भाषण प्रतियोगिता में जोया प्रथम जाकिया द्वितीय और अर्श तृतीय रहे इसके अलावा क्विज क्विज प्रतियोगिता में अर्णव सैनी प्रथम जीविका द्वितीय और प्रियांशी तृतीय स्थान पर रहे।
रूड़की खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला जी ने कहा की ऐसी गतिविधियां सभी विषयों में होती रहनी चाहिए इससे बच्चों को बहुत कुछ सीखने और समझने को मिलता है सीखना ही सर्वोत्तम है।
कार्यक्रम की आयोजक और प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम कटियार ने कहा कि प्रतियोगिताओं में जीतना जरूरी नहीं है बल्कि भाग लेना जरूरी है।
प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश पवार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने भविष्य को निखारने के लिए वह सब कुछ करना चाहिए जो आपकी क्षमता में है इसके लिए की जी जान लगा दे।
कार्यक्रम के संचालक और प्रधानाचार्य ताजीम अली ने सामाजिक विज्ञान महोत्सव के उद्देश्यों पर रोशनी डालते हुए कहा कि इससे विषय को रोचक बनाने और बच्चों की सामाजिक विज्ञान में रुचि पैदा करना है प्रधानाचार्य ने बताया कि भारत में जितनी भी जातियां और कबीले आए उन्होंने भारतीय संस्कृति को संपन्न बनाने के लिए कुछ ना कुछ दिया है और वह खुद भी भारतीय संस्कृति में ढल गए इसी को मिली जुली संस्कृति कहते हैं
संचालक और प्रधानाचार्य प्रवेज़ आलम ने कहा की प्रतियोगिताएं अपने ज्ञान को निखारने का एक तरीका है इसलिए बच्चों को इसमें ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए
प्रधानाचार्य श्री सुबोध मलिक ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके अच्छी भविष्य की कामना की
कार्यक्रम के बाद बच्चों और शिक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई इसमें भाग लेने वालों में राजेंद्र सिंह, रविंदर चौहान,योगेश, अनीस,मंजू, उषा रानी.श्रीमती लोकेश गोस्वामी श्रीमती अनु श्रीमती मुकेश, अंजू शाह, श्रद्धा शर्मा, संगीता देवराड़ी, कविता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।