Jan Mudde

No.1 news portal of India

काजी निजामुद्दीन के समर्थन में उतरी उत्तराखंड की पूरी कांग्रेस, दिग्गज नेताओं ने कहा काज़ी को जीत दिलाना ही मेन मकसद

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की। मंगलौर से जकांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन का चुनाव प्रचार तेज हो चुका है काजी के समर्थन में रुड़की होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में पूरी कांग्रेस जुटी जहां कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को जिताने की मंगलौर विधानसभा के लोगों से अपील की।

इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए जिनमे सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कार्यक्रम में पहुंचकर चार चांद लगा दिए।इस दौरान उन्होंने जहां भाजपा पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया वहीं उन्होंने बसपा पर भी बड़ा हमला बोला।उन्होंने कहा बसपा भाजपा की बी टीम है उत्तरप्रदेश में बसपा के कारण इंडिया गठबंधन को भारी नुकसान पहुंचा अब अगर जरा भी भूल मंगलौर विधानसभा के लोगों ने की तो आने वाली पीढ़ियां और भी पछताएंगी। उन्होंने कहा की मंगलौर उपचुनाव जीत कर उत्तराखंड में कांग्रेस नई इबारत लिखेगी।इस दौरान

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा की काजी निजामुद्दीन को जिताने का काम करें।उन्होंने कहा की सभी जातियों और धर्म के लोगों का काजी निजामुद्दीन को समर्थन मिल रहा है।इस प्रदेश के मुस्तकबिल के लिए उन्होंने कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की।उन्होंने कहा कि देश की निगाहें आज मंगलौर पर टिकी हैं।

उन्होंने काजी निजामुद्दीन से कहा कि वह जहां पर भी उनको ज़िम्मेदारी देंगे उसे बखूबी निभाएंगे। रावत ने बसपा को सुपारी किलर बताते हुए कहा कि उनका काम केवल वोट काटना है जो कि भाजपा के इशारे पर काम करती हैं।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा लोकसभा चुनाव में मंगलौर ने इतिहास बनाया है जहां से पार्टी प्रत्याशी को बड़ी जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि अब मंगलौर उप चुनाव में भी कांग्रेस की जीत हासिल होनी तय है।

उन्होंने कहा कि काजी निजामुद्दीन ने हमेशा लोगों की आवाज उठाने का काम किया है और आगे भी जनता की आवाज को बुलंद करते रहेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि काजी निजामुद्दीन हमेशा जनता की सेवा में लगे रहे उन्होंने मंगलौर की अवाम का दिल जीता है।मंगलौर के विकास के लिए काजी निजामुद्दीन को वोट देकर ऐतिहासिक जीत दिलाना है।उन्होंने कहा की काजी निजामुद्दीन ने किसानों की समस्या को गंभीरता से देखा और समझा जिसके बाद उन्होंने विधानसभा में भी मंगलौर की समस्या को प्रमुखता से उठाया।आज काजी निजामुद्दीन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं जिन्हे जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा।इस मौके पर कांग्रेस के सभी विधायक से लेकर छोटे बड़े नेता तक मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369