Jan Mudde

No.1 news portal of India

सुनहरा गांव में संत रविदास जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

सुनहरा गांव में संत रविदास जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा
Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की के सुनहरा में रविवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। विधायक फुरकान अहमद, अरविंद प्रधान ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।

संत रविदास मंदिर प्रांगण से शुरू हुई शोभायात्रा गांव गांव में पहुंची । शोभायत्रा में डीजे पर भजन पर युवाओं में भारी जोश और उत्साह दिखाई दिया। संत रविदास की जयंती के मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस यात्रा में शामिल संत रविदास, अम्बेडकर, शिव पार्वती की झांकियां हर किसी के आकर्षण का केंद्र बनी रही! जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। वापस रविदास मंदिर पर पहुंचकर शोभायात्रा सम्पन्न हो।

इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष सोमपाल ने यात्रा में शामिल सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया तो वहीं अरविंद प्रधान ने कहा की संत रविदास महाराज ने हमेशा समाज में भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।इस दौरान उन्होंने कहा की संत रविदास ने हमेशा नशे के खिलाफ मुहिम चलाई और नशे से दूर रहने का संदेश दिया। आज पूरा देश संत रविदास को उनकी जयंती पर याद कर रहा है।

उन्होंने कहा की संत रविदास महाराज ने हमेशा समाज को शिक्षित बनाने और समाज को बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया।आज दलित समाज संत रविदास और डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जैसे महापुरषों का ऋणी है जिन्होंने समाज को आगे बढ़ाने की भरपूर कोशिश की।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369