आरिफ नियाज़ी
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड अब प्रदेश के अरबी मदरसों को हाईटैक बनाने में जुट गया है जिसके चलते मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी अपनी मुहिम को सफल बनाने के लिए लगातार अरबी मदरसों में जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं ताकि अरबी मदरसों को और भी हाईटैक और बेहतर बनाया जा सके। मुफ्ती शमून अरबी मदरसा प्रबंधकों और नाजिमों से मिल कर मदरसों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी भी दे रहें हैं |
हालांकि कुछ दिन पूर्व मुफ्ती शमून कासमी लंढौरा स्थित मुफ्ती रियासत अली द्वारा एक अरबी मदरसे में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचे थे जहां उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों की काफी सरहाना की थी।उन्होंने कहा था की भाजपा सरकार में किसी को डरने की जरूरत नहीं है प्रधानमंत्री मोदी ने सब का साथ सबका विकास सबका विश्वाश और सबका प्रयास का जो नारा दिया हैं वह सही साबित हो रहा है इतना ही नहीं उन्होंने कहा था की अरबी मदरसों के बच्चों को दीनी तालीम के साथ साथ तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा भी दी जाए ताकि उनको आसानी से रोजगार मिल सके।लंढौरा के मदरसा इमदादुल इस्लाम में आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार जनपद के लगभग सभी मदरसों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंचे थे |
उलेमा की भारी भीड़ देखकर मुफ्ती शमून कासमी काफी गदगद भी हुए थे इस दौरान मुफ्ती शमून ने आर एस एस और भाजपा की भी जमकर तारीफ की थी |मुफ्ती शमून कासमी ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा था की मेरी बात को समझो और मेरे साथ अरबी मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए आगे बढ़ो अब यह मौका है की अपने अपने मदारिस की तस्वीर को बदला जाए ताकि एक नए युग की शुरुआत की जाए।उन्होंने कहा था की मदरसे से निकलने वाले बच्चे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर देश सेवा में लगें।|उन्होंने कहा था की वह जल्द ही मदारिस के प्रमुख लोगों की मुलाकात सी एम पुष्कर सिंह धामी से भी कराएंगे। कार्यक्रम में बाहर से पहुंचे उलेमाओं ने मुफ्ती साहब से मदरसे में और बेहतर सुविधाएं कराने पर भी बल दिया था ।
मुफ्ती शमून कासमी के मदरसों में दौरे करने से जहां शमून कासमी को अरबी मदरसों की वास्तविक स्थिति को जानने और समझने का मौका मिलेगा वहीं अरबी मदरसों के नाजिम और उलेमाओं में भी विपक्षियों द्वारा मदरसों के लिए फैलाए जा रहे सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार को समझने का मौका भी मिलेगा। सरकार अब अरबी मदरसों को हाईटेक बनाने पर जोर दे रही है जिसके चलते सभी मदरसों की जांच की जा रही है ताकि मदरसे भी अपनी तमाम ओपचारिकताएं समय से पूरा कर लें। हालांकि अगर मुफ्ती शमून कासमी के दौरे इसी तरह मदरसों में रहे तो वह दिन दूर नहीं जब अरबी मदरसों में परिवर्तन देखने को अवश्य मिलेगा और उनकी तस्वीर भी बदलेगी।
इस बाबत मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कहा की उनका प्रयास है की मदरसों के बच्चे भी हाईटैक बनें और वह भी देश सेवा में अपना योगदान दें लेकिन कुछ लोग उनकी बात को गंभीरता से समझ नहीं पाए और उन्होंने विरोध किया उनकी हमेशा कोशिश रहेगी कि मदरसों की तस्वीर और बेहतर बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है की अरबी मदरसों के बच्चों के एक हाथ में कुरान और दूसरे में लैपटॉप होगा तो यह देश लगातार उन्नति करेगा और मदरसे के बच्चे भी बेहतर रोजगार पा सकेंगे।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।