Jan Mudde

No.1 news portal of India

गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बी एस आई ने लिया स्वच्छता का संकल्प,छात्रों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

Spread the love

रुड़की बीएस आई महाविद्यालय परिवार की ओर से रेलवे स्टेशन रुड़की के अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को दो महापुरषों की जयंती पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं स्वच्छता अभियान का शुभारंभ भी किया गया।

इस अवसर पर बी एस आई संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जो स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है उसके अंतर्गत बी एस आई महाविद्यालय के नर्सिंग विभाग एवं फार्मेसी विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने रुड़की रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाकर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।

इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा ने बताया कि रुड़की रेलवे स्टेशन पर नियुक्त अधिकारियों ने छात्राओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई शपथ दिलाने वालों में प्रमोद कुमार सिंह ट्रैफिक इंस्पेक्टर, संजय कुमार मुख्य मार्ग अधीक्षक ,मुकेश कुमार सीआईडी अधिकारी ,राजीव शर्मा सीआईएस अधिकारी रहे।

इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जो स्वास्थ्य के प्रति हमारे देश के नागरिकों को जागरुक कर रहे हैं वह तभी सफल होंगे जब हम सब उनके साथ इस मूहिम में शामिल होंगे।

इस अवसर पर डॉक्टर जी एस लंबा, डिन एकेडमिक दिवाकर जैन, बीटेक डिपार्टमेंट की विभाग अध्यक्ष मोहम्मद आबाद, कोऑर्डिनेटर शाहज़ेब आलम ,डॉक्टर कुनिका ,डॉ सरफराज, प्रवीण कुमार, श्रीमती ममता ,श्रीमती संजना,कुमारी मानसी आदि अध्यापक- अध्यापिका उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369