आरिफ नियाजी
रुड़की में आत्मदाह की धमकी देने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता जगजीवन राम को शुक्रवार को जॉइंट मैजिस्ट्रेट कोर्ट से ज़मानत मिल गई जिसके बाद जगजीवन राम ने प्रशासन का आभार जताया साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर प्रशासन ने अब भी कोई ध्यान ना दिया तो वह बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार कोभाजपा नेता जगजीवन राम को उनके आवास से उस समय पुलिस ने गिरफ्तार किया था जब वह अपने घर पर मौजूद थे ।
भाजपा नेता जगजीवन राम ने तहसील प्रशासन द्वारा जांच पूरी ना होने पर 16 अप्रैल से पुनः आत्मदाह की धमकी दी थी। जिसके चलते पुलिस ने भाजपा नेता को उनके कनखल आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसके बाद भाजपा नेता की रिहाई को लेकर उनके परिजनों और समर्थकों ने प्रशासन को धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी।आज शुक्रवार को जगजीवन राम के परिजन भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ केसाथ जॉइंट मजिस्ट्रेट से मिलने पहुंचे थे ।आज जगजीवन राम को जैसे ही ज़मानत मिली तो वह सबसे पहले तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि उनका संघर्ष आगे भी लगातार जारी रहेगा उन्हें तहसील प्रशासन ने चकबंदी में व्याप्त भरस्टाचार की जांच का पूरा आश्वासन दिया है वह आगामी 2 मई तक प्रशासन की जांच रिपोर्ट आने का इंतज़ार करेंगे उसके बाद अगली रणनीति तैयार की जाएगी।
जगजीवन राम ने आरोप लगाया कि रुड़की चकबंदी विभाग में बड़े पैमाने पर भरस्टाचार वयाप्त हैं जिनमे कुछ बड़े भूमाफिया शामिल हैं इन भू माफियाओं ने चकबंदी अधिकारियों से मिलीभगत कर अपने चक अपनी पसंद की भूमि पर लगवाए हैं ।भाजपा नेता का आरोप है कि जितना भरस्टाचार चकबंदी विभाग में हैं उतना किसी दूसरे विभाग में नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भले हीउन्हें इस मामले में सपोर्ट ना कर रही हो लेकिन अब जल्द ही वह अपना अलग संगठन बनाकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे।जगजीवन राम के साथ इस दौरान उनके भाई रोहित कुमार,उनके परिजन, लोकेश कुमार,स्वराज कुमार, एडवोकेट कर्णवाल,सलीम आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।