राव शामिक
रुड़की के सेंट्रम होटल में देर शाम पहुंचे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस का टिकट मांग रहे सभी प्रत्याशियों को हरीश रावत ने नसीहत देते हुए कहा कि टिकट अभी किसी का फाइनल नहीं है कार्यक्रम के संयोजक हंसराज सचदेवा ने हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया उन्होंने कहा सभी टिकट मांगने वाले पहले पार्टी को मजबूत करने का काम करें उसके बाद ही जनता की आवाज पर टिकट का वितरण किया जाएगा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में एक एक सीट पर बड़ी संख्या में लोग टिकट मांग रहे हैं उन्होंने कहा कि टिकटार्थी आपस मे द्वेषभाव की राजनीति छोड़ आपसी भाईचारे का वातावरण बनाएं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
कांग्रेस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जनता में अपनी अच्छी पकड़ रखने वालों को टिकट देगी। उन्होंने कहा कि जिताऊ प्रतियाशियो को कांग्रेस में मौका मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के राज में महंगाई, बेरोज़गारी भरस्टाचार चरम पर है।कांग्रेस की सरकार आने पर सभी वर्गों का विकास किया जाएगा।इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज सभी वर्ग के लोग बेहद परेशान है किसान से लेकर व्यापारी तक सभी वर्ग के लोग बेहद परेशान हैं भाजपा को इस बार जनता सबक सिखाएगी।
इस मौके पर कांग्रेस विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन ने कहा कि आज भाजपा सरकार में महंगाई और भरस्टाचार से जनता परेशान आ चुकी है अब सभी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को जिताने का काम करें। इस मौके पर दूसरे दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्या हासिल की जिनका पूर्व सीएम हरीश रावत ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक हंसराज सचदेवा, उदय सिंह पुंडीर,सलीम खान,मोहम्मद अयाज़, सुधीर शांडिल्य, झबरेड़ा से फूल कुमार, बबलू राणा,अरविंद प्रधान, बबलू राणा, सचिन सचदेवा, बेबी खन्ना, आशीष सैनी,कुणाल सचदेवा,मोहम्मद मुबशिर,कलीम खान,फूल कुमार, आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला