आरिफ़ नियाज़ी
रूड़की नगर निगम किसी ना किसी मामले को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहता है इस बार वार्ड नंबर 34 सत्ती मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य में धांधली का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।हंगामा इतना बढ़ा की कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद मुबशिर ने सड़क में धांधली और गुणवत्ता में लापरवाही की शिकायत जॉइंट मजिस्ट्रेट और मुख्य नगर अधिकारी से की जिसके बाद मौके पर पहुंचे नगर निगम के जेई ने सम्बंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई वहीं इस दौरान जे ई प्यारे लाल अरोड़ा को स्थानीय लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप था कि निर्माणाधीन सड़क को सम्बंधित ठेकेदार द्वारा बिना उखाड़े ही उसी के ऊपर सड़क तैयार कर दी गई जो एक बड़ी लापरवाही है

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
सड़क का लेबल ऊपर होने से बरसात का तमाम गंदा पानी लोगों के घरों में घुसेगा। इतना ही नहीं कोंग्रेस नेता मोहम्मद मुबशिर ने आरोप लगाया कि सड़क पूरी तरह से नियमो को ताक पर रखकर बनाई जा रही है गुणवत्ता भी बेहद खराब है नगर निगम के अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। मुबशिर ने आरोप लगाया कि सम्बंधित ठेकेदार नेअपनी मनमानी कर इस पक्की सड़क पर मात्र एक इंच माल डाल कर उसे ऊंची कर दी गई जबकिं सड़क को पहले तोड़ना चाहिए था। हालांकि मौके पर पहुंचे जे ई ने स्थानीय लोगों के गुस्से को देखते हुए फिलहाल निर्माणाधीन सड़क को तोड़ने के आदेश दिए है।

जेई ने अपने सामने ही सड़क को तुड़वा दिया इससे एक बार फिर नगर निगम के अधिकारी चर्चाओं में हैं। इस मौके पर फिरोज अंसारी ,आलम अल्वी ,सरवर, अफसर अल्वी, साजिद, एहसान, इमरान ,पम्मी ,आदि सभी लोग उपस्थित रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला