आरिफ़ नियाज़ी
रूड़की नगर निगम में भारतीय खाद्य निगम द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देहरादून से रूड़कीं पहुंचे मंडल सचिव द्वारा विभिन्न खाद्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजलित कर किया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि एफसीआई से देश के अस्सी फीसदी लोग जुड़े हुए हैं क्योंकि एफसीआई राशन बेचता भी है और खरीदता भी है इसलिए राशन की गुणवत्ता पर भी एफसीआई को ध्यान देना होगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने कहा कि एफसीआई राशन के चावल को पौष्टिक बनाने की लगातार कोशिश कर रहा है देश के प्रधानमंत्री की जो मुहिम है उसे एफसीआई लगातार आगे बढ़ा रहा है। केंद्र सरकार पौष्टिक राशन अब घर घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है जिसका लाभ गरीब और मिड डे भोजन वालों को भी मिलेगा।गौरव गोयल ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे इसके लिए अधिकारियों को भी मेहनत करनी होगी तभी गरीब लोगों को इस तरह की योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम की अच्छी पहल है जो पौष्टिक चावल को और बेहतर बनाकर आम आदमी तक पहुंचा रहा है जिसका जनता को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे मोदी सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा देश के गरीब लोगों तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराया है जो अपने आप मे एक ऐतिहासिक कदम है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय खाद्य निगम के देहरादून मंडल प्रबंधक सचिन देव ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि भारतीय खाद्य निगम गरीब लोगों और आम जनता के लिए जो जो योजनाएं चला रहा है उसकी जानकारी देने के लिए इस कार्यक्रम को रखा गया था खास बात यह है कि पोस्टिक चावल राशन में मिलने से गरीब लोगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा चावल में पोस्टिक विटामिंस और आयरन की मात्रा भी अधिक होगी जिससे कुपोषित बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने वीडियो और पीपीटी के माध्यम से योजनाओं का ब्यौरा भी उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा अब भारतीय खाद्य निगम राशन की गुणवत्ता के साथ साथ उसे पुष्टाहार के रूप में वितरित करेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक बीएन हीरा,सुरेश सारस्वत,पवन गौड,केके सिंह,प्रखर राणा,सुरेंद्र राणा,मोहित गोनियाल,जितेंद्र कुलथिया,भारू सिंह,जतिन कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला