मोहम्मद शामिक
हरिद्वार के मिस्रपुर गांव के लोग सूरज छिपते ही हाथियों की दहशत से रात भर सो नहीं पाते हैं आलम ये है कि रात के समय इस क्षेत्र में हाथियों के झुंड के झुंड निकलते हैं।जिससे क्षेत्रवासी बेहद दहशत में हैं। हरिद्वार के मिस्रपुर गांव में स्वामी सत्संग भवन के पास भगीरथ विहार कालोनी में देर शाम अचानक हाथियों का झुंड दिखाई देने से कालोनी के लोग अपने मकान की छतों पर चढ़ गए जहाँ उन्होंने हाथियों के झुंड को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और छतों से सभी कालोनी वासियों को घर से बाहर ना निकलने की चेतावनी भी दी गई।गौरतलब है कि यह क्षेत्र शासन द्वारा हाथी बाहुल्य क्षेत्र घोषित है। यहां से हाथियों का गुजरना अक्सर लगा रहता है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रात के समय लोग जाग कर पहरा देने को मजबूर हैं।आज जैसे ही स्थानीय लोगों को हाथियों का झुंड दिखाई दिया तो हड़कंप मच गया सभी लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी जाती रही। हाथियों के झुंड से आज लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।वहीं जब इस बाबत वन विभाग के अधिकारियों से इस बाबत संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।हालांकि वन विभाग को भी इस मामले में अलर्ट रहना होगा।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला