Jan Mudde

No.1 news portal of India

कांग्रेस की जिला प्रभारी के सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने की विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारी पेश,खानपुर से स्थानीय व्यक्ति को प्रतियाशी बनाये जाने की उठी मांग

Spread the love

आरिफ़ नियाज़ी

उत्तराखंड में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर जहां तमाम राजनीतिक दलों के नेता अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं तो वही कुछ पार्टियों में स्थानीय और बाहरी नेताओं को लेकर भी बड़ा विरोध शुरू हो गया है। रुड़की पहुंची कांग्रेस की छह विधानसभाओं की प्रभारी डॉ कृष्णा पूनिया के सामने आज  कांग्रेसी नेताओं का मिलने का सिलसिला जारी रहा मंगलौर रोड पर स्थित एक होटल में ठहरी हुई कांग्रेस पार्टी की  डॉ कृष्णा पूनिया से मिलने के लिए दिन भर कांग्रेसी आते जाते रहे सभी ने अपनी-अपनी दावेदारी प्रभारी के सामने पेश की।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

इस दौरान खानपुर विधानसभा से भी कई कांग्रेसी नेता पहुंचे थे जिनमे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदय पुंडीर और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राव साजिद आदि ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से खानपुर विधानसभा से स्थानीय व्यक्ति को टिकट दिए जाने की जोरदार मांग की है। इस दौरान राव साजिद ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें प्रतियाशी बनाया तो वह भी पूरी मज़बूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।राव  साजिद ने कांग्रेस की हरिद्वार प्रभारी से मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को  किसी स्थानीय व्यक्ति  को टिकट दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यक्ति से कांग्रेस और मजबूत होगी और कांग्रेस पार्टी का विधानसभा चुनाव में परचम लहरायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और बसपा की हवा निकल चुकी है ऐसे में लोगों की नजर अब कांग्रेस पार्टी पर है कांग्रेस पार्टी अगर स्थानीय व्यक्ति को टिकट देगी तो पार्टी  निश्चित रूप से जीत हासिल करेगी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी बाहरी लोगों को विधानसभा चुनाव में प्रतियाशी बनाया था जिसके चलते कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राव बिलावर ने कहा कि बुधवार से कांग्रेस पार्टी के प्रतियाशियो  को लेकर एक मंथन चल रहा है सभी कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं ने डॉ कृष्णा पुनिया के सामने अपनी अपनी दावेदारी पेश की है।जिस पर पार्टी हाईकमान गंभीरता से विचार करेगा पार्टी जिसे भी प्रतियाशी बनाएगी युवक कांग्रेस उसे जिताने का काम करेगी।इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन गुप्ता, पूर्व चेयरमैन पंडित दिनेश कौशिक, जगदेव शेखों, नगर अध्यक्ष कलीम खान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369