आरिफ नियाज़ी
रुड़की के भंगेड़ी गांव में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमर मलिक पर हुए हमले को लेकर परिजनों ने पुलिस को नामजद तहरीर सौंपी है। फिलहाल पुलिस पूरे की जांच में जुटी है। दरअसल दो दिन पूर्व भंगेड़ी गांव निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमर मलिक पर उस समय कुछ लोगों ने ज़ोरदार हमला बोल दिया था जब वह अपने आवास पर थे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस हमले में अमर मलिक और उनकी मां घायल हो गए थे जबकि आमिर मलिक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हायर सैन्टर ऋषिकेश के ऐम्स होस्पिटल में रैफर कर दिया था जबकि उनकी मां को प्राथमिक उपचार के बाद अस्प्ताल से छुट्टी दे दी गई थी।
अमर मलिक ने अपने ऊपर किये गए हमले का आरोप भंगेड़ी निवासी पप्पू और जमशेद पर लगाया है जिनके खिलाफ देर शाम सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर अमर के परिजनों ने तहरीर पुलिस को सौंपी है।फिलहाल पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटी है आज पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर सकती है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला