Jan Mudde

No.1 news portal of India

भारतीय किसान यूनियन ने चकबंदी में व्याप्त भरष्टाचार को लेकर निकाली शहर में रैली,प्रशासनिक भवन पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन, जॉइंट मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद लौटे किसान

Spread the love

मोहम्मद शामिक

रुड़की में चकबंदी विभाग में व्याप्त भरष्टाचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन रोड ने शहर में किसान रैली निकालकर प्रशासनिक भवन में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन  भी सौंपा जिसमें अन्य मांगों के साथ-साथ प्रमुख मांग चकबंदी विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की थी।इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि तमाम जानकारी लेने के बासमस्या का समाधान किया जाएगा। दरअसल आज सोमवार को भारतीय किसान यूनियन रोड के सैकड़ों कार्यकर्ता रैली निकालते हुए प्रशासनिक भवन पहुंचे और धरने पर बैठ गए जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी की।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने आरोप लगाया कि चकबंदी विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है चकबंदी विभाग के अधिकारी बिना रिश्वत लिए कोई कार्य नहीं करते भोले भाले किसान चकबंदी विभाग के चक्कर काटते रहते हैं लेकिन चकबंदी विभाग के अधिकारी को इससे कोई लेना-देना नहीं है। चकबंदी विभाग में बिना सुविधा शुल्क दिए कोई कार्य नहीं होता जिससे किसान बेहद परेशान है। अगर समय रहते चकबंदी अधिकारियों ने अपने कार्य में परिवर्तन ना किया तो भारतीय किसान यूनियन रोड आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।पदम् सिंह रोड़ ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन बिजली विभाग चकबंदी विभाग और खाद्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी।

ये विभाग बाहर से आने वाले लोगों का शोषण कर रहे हैं।भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने जॉइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह  को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा है। वहीं जॉइंट मजिस्ट्रेट ने किसानों को  आश्वासन किया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान कराया  जाएगा ।इस मौके पर जिलाध्यक्ष नाज़िम अली, भारतीय किसान यूनियन युवा के जिलाध्यक्ष संजीव कुशवाहा,किसान नेता  मुबारक अली ,जिला उपाध्यक्ष इंदर सिंह रोड, जिला प्रवक्ता प्रवेश कुमार, कारी शहजाद ,उज्जवल राणा ,महेंद्र सिंह रोड,दिलशाद प्रधान, उमेश पुंडीर,  मुरसलीन चौधरी,   महमूद अली, अमीर अली जमील, सोहेल अली ,अहमद सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369