आरिफ़ नियाज़ी
मंगलौर के लिब्बारेहड़ी गांव में शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स ग्रोथ फाउंडेशन द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवनीत राठी ने किया। इस मौके पर उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि नारसन और मंगलौर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिताओं में जीतकर क्षेत्र का काफी नाम रोशन किया है। मंगलौर क्षेत्र के युवाओं को खेलों में अगर मौका मिले तो वह बहुत आगे जा सकते हैं इसीलिए सरकार से वह इस क्षेत्र में एक स्टेडियम की मांग कर रहे हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं को खेलों में अपना भविष्य बनाना चाहिए ताकि इस क्षेत्र का बड़े पैमाने पर नाम रोशन कर सकें।इस दौरान उन्होंने कहा कि वह प्रदेश सरकार से स्टेडियम की मांग कर चुके है लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इसकी ज़रा भी कोई चिंता नहीं है इस क्षेत्र के पढ़े लिखे युवा रोज़गार के लिए दर दर भटक रहे हैं लेकिन सरकार को इनकी ज़रा भी चिंता नहीं है। आज हालात बेहद खराब हो चुके हैं। अगर समय रहते स्थानीय जनता ने भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों को सबक ना सिखाया तो यह क्षेत्र विकास से पूरी तरह पिछड़ जाएगा।आज तक भी इस क्षेत्र के विकास पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।

आज हुई प्रतियोगिता में पांच किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान सहारनपुर के शिवम ,दूसरा स्थान नगला के इलू,और तीसरा स्थान मुज़फ्फरनगर के शुभम ने प्राप्त किया।जबकिं तीन किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान अलीपुर के राहुल कुमार, दूसरा स्थान सुधीर कुमार अकबर पुर और तीसरा स्थान सत्त्यम ने हासिल किया। वहीं 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों ने 800 मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान लिब्बरहेड़ी गांव निवासी आयु,दूसरा स्थान कृष्णा,और तीसरा स्थान लव निवासी लिब्बरहेड़ी गांव ने प्राप्त किया।
छह सौ मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान हार्दिक,दूसरा शौर्य तीसरा पृथ्वी निवासी लिब्बरहेड़ी गांव ने हासिल किया। सौ मीटर की रेस में प्रथम स्थान युवराज,दूसरे युवी तीसरा स्थान अर्णव ने किया था। इस प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में भारी उत्साह नज़र आया।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला