आरिफ नियाज़ी
नारसन के मंडावली गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर लगने से एक व्यापारी की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है ।इस सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा दोनों पति पत्नी को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर पत्नी का उपचार चल रहा है। जबकि उसके पति के शव को पोस्टमार्टम गृह में भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है ।दरअसल सुनहरा गांव निवासी चंद्रकांत जम्मू से सर्दी के मौसम में गर्म कपड़ों का कारोबार करते हैं आज मंगलवार की सुबह सवेरे अपनी पत्नी के साथ बाइक से मुजफ्फरनगर के लिए किसी काम से निकले थे देर शाम को लौटते समय मंडावली गांव के पास सड़क किनारे हाईवे पर बीच रास्ते में खड़े ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
घायलों को तुरंत ही रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान व्यापारी चंद्र किरण की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है जिनका उपचार रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है। सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि कविता कश्यप की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया जा रहा है वही मंगलौर कोतवाली पुलिस ट्रैक्टर ट्राली की तलाश में जुट गई है ।जिसे सड़क पर खड़ा किया गया था कविता कश्यप भाजपा महिला मोर्चा की सोशल मीडिया की जिला प्रभारी भी हैं जो सड़क हादसे में गंभीर घायल हुई हैं।
इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।वहीं सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दिए जो सिविल हॉस्पिटल में पहुंच चुके हैं

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला