आरिफ़ नियाज़ी
उत्तराखंड के 2022 के चुनाव को लेकर एक तरफ जहां तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने दलों को मजबूत करने में जुट गए हैं तो वहीं लोक जनशक्ति पार्टी ने भी उत्तराखंड में अपने संगठन को मजबूत करने की कोशिशें तेज कर दी है। मंगलौर नगरपालिका के पांच बार सभासद रहे मोहम्मद शफी एडवोकेट को उत्तराखंड लोक जनशक्ति पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जिसके चलते जल्द ही वह अपने संगठन की घोषणा करेंगे। मोहम्मद शफी एडवोकेट ने एक खास मुलाकात में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें जो ज़िम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरा उतरेंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने कहा कि उन्हें स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के समय मे भी पार्टी ने महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी थी।लेकिन अब जो ज़िम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरेंगे और उत्तराखंड में पार्टी और संगठन को मजबूत करना ही उनका मकसद रहेगा। शफी एडवोकेट ने कहा कि उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी का केंद्र की भाजपा सरकार से गठबंधन है अब शीर्ष नेतृत्व को ही उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का निर्णय लेना है जो भी शीर्ष नेतृत्व का निर्णय होगा वही माना जायेगा।
कहा कि उत्तराखंड में उनकी पार्टी को मज़बूती मिलेगी और उत्तराखण्ड के सभी जिलों में संगठन का विस्तार किया जाएगा।आने वाले समय मे भी जो भी पार्टी का निर्णय होगा उसी को माना जायेगा।देश के प्रधानमंत्री की सोच विकास की सोच है इसी लिए लगातार देश आगे बढ़ रहा है।गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शफी एडवोकेट का पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला