Jan Mudde

No.1 news portal of India

लंढोरा में ज़मीनी विवाद को लेकर युवक पर लाठी डंडों से हमला,घायल युवक सिविल हॉस्पिटल में भर्ती,पुलिस जुटी जांच में

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

लंढौरा कस्बे में गन्ने की चरखी से घर लौट रहे बाइक सवार युवक पर  गांव के कई युवक़ों  ने लाठी-डंडों से उस पर  ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें युवक लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गया जिसे गंभीर हालत में आसपास के लोगों ने सिविल हॉस्पिटल में  पहुंचाया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

घायल युवक तौसीद पुत्र नूरआलम लंढोरा कस्बे  का निवासी है फिलहाल पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी  है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है ।दरअसल लंढौरा निवासी  तौसीद पुत्र  नूर आलम गन्ने के कोल्हू  पर मेहनत मजदूरी  करता है जैसे ही मजदूरी कर  वो घर लौटने लगा तो रास्ते  में पहुंचने पर उस पर कई युवक़ों ने हमला बोल दिया।

आरोप है कि पुराने जमीनी विवाद को लेकर लंढोरा  निवासी आसिफ, साजिद रिफाकत, सलीम,मुरसलीन और हनीफ ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें तौसीद  गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत ही रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है फिलहाल तहरीर के आधार पर लंढोरा  पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वही इस बाबत लंढौरा चौकी प्रभारी नीतीश  शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पूरे मामले की जांच की जाएगी।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369