आरिफ नियाज़ी
झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने तांसिपुर गांव में पहुंचकर डॉ भीमरावअंबेडकर पार्क का उदघाटन किया इस पार्क को ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा है जो 12 लाख की लागत से तैयार होगा।इस दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल डॉ भीमराव अंबेडकर ज़िंदाबाद के नारे लगाते नज़र आए।
इस दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि वो झबरेड़ा क्षेत्र के विकास को लेकर बेहद गंभीर हैं कोई गांव और गली मोहल्ला ऐसा नहीं बचेगा जहां का विकास ना हुआ हो। भाजपा विधायक ने दावा किया कि उनके क्षेत्र में साढ़े चार साल के झबरेड़ा में विकास कार्यो को लेकर एक बुकलेट जल्द तैयार हों रही है जिसमें गांव गांव के विकास कार्य दर्ज हैं।
इसदौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि उन्होंने सबसे अधिक विकास कार्य अपने क्षेत्र में कराये हैं विपक्षी नेताओं के पास आरोप लगाने के अलावा कोई जवाब नहीं है इसलिए बढ़ते विकास को देखकर विपक्ष बौखला गया है यही कारण है आज भी वो लोग उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं।
भाजपा विधायक ने दावा की गांव में डॉ अंबेडकर पार्क के निर्माण होने से लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस गांव में पिछले लंबे समय से अंबेडकर पार्क बानाये जाने की मांग की जा रही थी गांव में इस तरह का पहला पार्क होगा जो बेहद खूबसूरत होगा ।
इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस गौड़, मनमोहन त्यागी,अमित कुमार, पूर्व प्रधान बलजीत,कुलदीप त्यागी, आकाश कुमार,रविन्द्र कुमार,सेवक,मुकेश,रूप चंद,मोहम्मद अरशद ठेकेदार,रुस्तम,जितेंद कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबोध शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल मंत्री आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला