आरिफ नियाज़ी
रूडकी के रामनगर में कोयला कारोबारी से मोबाइल झपटने की जांच गंगनहर कोतवाली पुलिस ने तेज़ कर दी है गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि जल्द ही मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि शहर के एक कोयला कारोबारी पुष्पेंद्र चौधरी बीती 28 मई की रात्रि लगभग 9 बजे अपने एक दोस्त के साथ घर से दवाई लेने के लिए निकले थे जैसे ही वो सड़क पर टहलते हुए पूर्व सांसद हरपाल साथी के आवास के आसपास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक स्कूटी सवार युवक उनका मोबाइल झपट कर आसानी से मौके से फरार हो गया था।
पुष्पेंद्र चौधरी ने आरोपी को पकड़ने के लिए काफी शोर शराबा करते हुए उसका पीछा तक किया था लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका था। हिन्द इंटरप्राइज़ेज़ कंपनी के डायरेक्टर पुष्पेंद्र चौधरी का कहना है कि उनका कीमती मोबाइल था जिसमें ज़रूरी डाटा मौजूद थे। मोबाइल के छीन जाने से उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि उस मोबाइल में उनके ज़रूरी नंबर भी थे जिसकी वजह से उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने इस घटना की तहरीर गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी है ।वहीं इस बाबत कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल का कहना है कि उन्होंने पूर्व में भी एक मोबाइल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया था लेकिन एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया हैं एक मोबाइल फोन झपटने की तहरीर उन्हें मिली है जिसकी जांच की जा रही है आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला