Jan Mudde

No.1 news portal of India

अब फ़र्ज़ी पत्रकारों पर नकेल कसेगी पुलिस, एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश, पोर्टल की आईडी पर उगाही करने वालों पर कसेगा शिकंजा- एसएसपी

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

हरिद्वार ज़िले में अब फ़र्ज़ी पत्रकारों की खैर नहीं अब पत्रकार लिखी गाड़ियों के खिलाफ भी पुलिस बड़ा अभियान चलाएगी। जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस द्वारा सिडकुल क्षेत्र में  सक्रिय हुए फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसते हुए कार्यवाही किए जाने की बात कही  है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ तथाकथित पत्रकारों के द्वारा न्यूज़ पोर्टल की आईडी के नाम पर जबरन उगाही की जा रही है, ऐसे पत्रकारों के ऊपर पुलिस प्रशासन के द्वारा जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में बहुत से वाहन ऐसे हैं कि जिन पर प्रेस लिखा है और उनके चालकों का पत्रकारिता से कोई संबंध भी नहीं है ऐसे वाहनों पर भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विषय में जांच की जा रही है जिसके बाद तत्काल प्रभाव से ऐसे लोगों पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि उगाई के मामले में एक तथाकथित पत्रकार पर अवैध उगाही के मामले में बुग्गावाला थाना क्षेत्र से पहले कार्यवाही की जा चुकी है आगे भी जो इस तरह के कार्यों में लिप्त पाए जाएंगे जांच के उपरांत उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369