Jan Mudde

No.1 news portal of India

भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कान्हपुर गांव में लगवाया कोविड टेस्ट कैम्प, बड़ी संख्या में लोगों ने कराई जांच, निशुल्क दवाईयां की वितरित

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा कोरोना जैसी माहमारी को लेकर बेहद गंभीर दिखाई दे रहे हैं एक तरफ जहां उन्होंने रुड़की शहर में कोविड सैन्टर बनाकर लोगो को काफी राहत पहुंचाई है तो वहीं सिविल हॉस्पिटल रुड़की की स्थिति सुधारने में भी भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा का बेहद योगदान रहा है जिसके चलते अब प्रदीप बत्रा गांव गांव में लोगों का आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने में जुट गए हैं। आज  रुड़की के कान्हपुर गांव में भाजपा विधायक ने एक जांच कैंप लगाकर लोगों के टेस्ट कराए।

इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने केंद्र पर पहुंचकर अपनी कोरोना  की जांच कराई और दवाइयां भी वितरित की।इस  दौरान भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस समय देश बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है कॉविड को लेकर लोगों में आज भी दहशत का माहौल है गांव के लोग बेहद डरे हुए हैं लेकिन उसके बावजूद लोग  कोरोना टेस्ट के लिए जांच केंद्रों पर आगे आ रहे हैं।

प्रदीप बत्रा ने कहा कि लोगों को इस बीमारी को लेकर जागरूक होना पड़ेगा उन्होंने कहा कि आज कान्हपुर गांव में जो गांव कैंप लगाया गया है उसमें  जांच के बाद निशुल्क दवाइयां वितरित की जा रही है।  दो  दिन तक चलने वाले इस कैंप के दौरान पूरे गांव का सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा प्रदीप बत्रा ने कहा कि वह इस महामारी में लोगों के हर समय साथ हैं सिविल हॉस्पिटल में  आईसीयू और ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया जा रहा है जिसका जल्द ही लोगों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए  कहा कि  वो करोना महामारी में जरूरी काम से ही  घर से बाहर निकले मास्क  और सैनिटाइजर नियमित रूप से प्रयोग करें तभी वह इस महामारी से सुरक्षित रह  सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें  और सामाजिक दूरी बना कर रखें। इस मौके पर उद्योगपति रवि प्रकाश , आलोक गर्ग, मेक मेहंदीरत्ता, के पी सिंह और भाजपा विधायक के प्रतिनिधि अनीस अहमद मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369